दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग की मुंबई में मौत; वे उसी टैक्सी में सवार थे, जिसमें बैठकर 5 लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं

यहां के कस्तूरबा अस्पताल में मंगलवार को कोरोनावायरस से 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वायरस से देश में मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी। महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। देश में संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है। 17 मार्च को ही 7 नए मामले सामने आए हैं।


1 मार्च को पुणे के पति-पत्नी और उनकी बेटी दुबई से मुंबई लौटे थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उन्होंने पुणे के लिए टैक्सी बुक की थी। पति-पत्नी और उनकी बेटी बाद में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। बाद में उस उसी टैक्सी में ट्रेवल करने वाले 2 और लोग और ड्राइवर भी संक्रमित हो गए। इस तरह 5 लोग एक ही टैक्सी में होने की वजह से संक्रमित हो चुके थे। मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले 64 साल के ये बुजुर्ग भी उसी टैक्सी में एयरपोर्ट से घर लौटे थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की वजह से उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। बुजुर्ग के बेटी और पत्नी भी कोरोना से पीड़ित हैं और उनका इलाज कस्तूरबा हॉस्पिटल में जारी है।


आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के बाएं हाथ पर मुहर लगेगी
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक यहां 39 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिनका राज्य के अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज जारी है। राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। निजी क्लासेस, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है। सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। राज्य के कई मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हाईकोर्ट में सिर्फ 2 घंटे और जिला अदालतों में 3 घंटे ही काम होगा। पुणे में सबसे ज्यादा 16 मरीज मिलने के बाद अब यहां के शनिवारवाड़ा किले को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 39 होने के बाद राज्य सरकार ने वहां आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के बाएं हाथ पर मुहर लगाने की शुरुआत की गई है।


एक हफ्ते में 76 केस बढ़े


10 मार्च को देश में कुल 50 संक्रमित थे। अब यह संख्या 126 हो गई है। कुल संक्रमितों में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 12 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 


Popular posts
हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, संपर्क में आए कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस होम क्वारैंटाइन
Image
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: जमातियों से कोरोना फैलने की आशंका; बाहरी लोगों की जानकारी छिपाई तो रासुका लगेगा
Image
अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में नहीं दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका
Image
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; ब्रिटेन में एक दिन में 684 लोगों की मौत
Image