हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, संपर्क में आए कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस होम क्वारैंटाइन

राजधानी भोपाल में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। ये या तो विजय कुमार के सीधे संपर्क में थे या बिना फिजिकल हुए बैठकों में शामिल रहे। इन सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। चूंकि विजय कुमार स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ कॉर्पोरेशन और स्वास्थ्य मिशन भी आते-जाते रहे, लिहाजा 150 लोगों की सूची बनी है, जिनकी निगरानी होगी। इस बीच विजय कुमार को एक निजी अस्पताल से एम्स भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शासन को आईएएस व अन्य अधिकारियों की लिस्ट दी है।


प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 (5 बेटमा के शामिल)। भोपाल में भी छह और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार जमाती, एक पुलिस आरक्षक और 19 वर्षीय एक युवक है। यहां अब 15 पॉजीटिव हो गए हैं। वहीं मुरैना में 10, उज्जैन में एक और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला है। मुरैना में एक ही परिवार के 12 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 161 पहुंच गया है। उज्जैन में तीन और इंदौर में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। इनकी रिपोर्ट आना है।


कौन आईएएस कहां है क्वारैंटाइन में


इनमें कई सीधे संपर्क में थे और कुछ फिजिकल कांट्रेक्ट में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारेंटाइन किया हैं। निशांत बरवड़े व एस धनराजू एनएचडीसी के और पल्लवी जैन गोविल व सुदाम पी खाड़े प्रशासन अकादमी के गेस्ट हाउस में चले गए हैं। इनके परिवार घर पर क्वारेंटाइन हैं। सभी अफसरों ने परिवार से फिलहाल दूरी बनाई है। प्रतीक हजेला भी घर पर हैं। बैठकों में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला व संजय दुबे और स्वाति मीणा नायक भी रहे, लेकिन इनके सीधे फिजीकल कांट्रेक्ट में नहीं होने की बात की जा रही है। ये सभी अपने घर पर हैं। हालांकि सेंपल लिए जा रहे हैं।


मुख्यसचिव अब घर से ही करेंगे काम


विजय कुमार के निवास व आसपास के इलाके को सेनेटाइजेशन कर दिया गया है। क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित हो गया है। जिला प्रशासन पूरे प्रोटोकाॅल का पालन कर रहा है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस अब घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। उपकरण लगा दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो वे मंत्रालय भी जाएंगे। चूंकि विजय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की बैठकों में भी रहे, इसलिए शुक्रवार को मंत्रालय की बैठक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही हुई। सूत्रों का कहना है कि जब तक सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, तब तक ये घर से ही काम करेंगे।


हेल्थ कार्पोरेशन का काम इलैया राजा को दिया


राज्य सरकार ने विजय कुमार जे की जगह आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी को हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी का जिम्मा सौंपा है। एस धनराजू भी मदद करेंगें। विजय कुमार की जरूरत पड़ी तो वे हाॅस्पिटल से ही संपर्क में रहेंगे। इस समय मेडिकल काॅलेजों के लिए माइक्रो बायोलाॅजिकल टेस्ट किट, वेंटीलेटर, दवाओं समेत कई चीजों की खरीदी चल रही है।


विजय की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
विजय कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। दो माह पहले विजय तमिलनाडु गए थे। इसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चूंकि उनके पास खरीदी का काम है, इसलिए वेंडर, सप्लायर के साथ कुछ कंपनियों के लोग भी 15-20 दिन में उनके संपर्क में आए हैं। विजय से इनके बारे में जानकारी ली जाएगी।


हेल्थ ऑफिस भी निगरानी में
सतपुड़ा भवन स्थित कार्पोरेशन के दफ्तर को भी निगरानी में रखा गया है। छोटे बाबू से लेकर अफसरों तक को मॉनिटरिंग में रखा गया है।


सीएम, सीएस और पीएस अपने कक्ष में रहे
शुक्रवार को मंत्रालय में अतिरिक्त सुरक्षा बरती गई। सीएम शिवराज सिंह ने अपने कक्ष से बैठ कर मंत्रालय के दूसरे अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। बैंस अपने और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी अपने कक्ष में रहे। रश्मि अरुण शमी भी दफ्तर में अपने कक्ष में रहीं।


ये अफसर होम क्वारैंटाइन में


मोहम्मद सुलेमान, संजय शुक्ला, संजय दुबे, अरविंद दुबे, फैज अहमद किदवई, पल्लवी जैन गोविल, प्रतीक हजेला, निशांत बरवड़े, एस धनराजू, सुदाम पी खाड़े, स्वाति मीणा और सलोनी सिडाना।Coronavirus Updates: Total number of confirmed cases rise to 1834 ...


Popular posts
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: जमातियों से कोरोना फैलने की आशंका; बाहरी लोगों की जानकारी छिपाई तो रासुका लगेगा
Image
अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में नहीं दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका
Image
दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग की मुंबई में मौत; वे उसी टैक्सी में सवार थे, जिसमें बैठकर 5 लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; ब्रिटेन में एक दिन में 684 लोगों की मौत
Image